Home International ‘यह चुनाव आप और मैं बनाम कट्टर MAGA रिपब्लिकन…’, ट्रंप की जीत...

‘यह चुनाव आप और मैं बनाम कट्टर MAGA रिपब्लिकन…’, ट्रंप की जीत पर बोले राष्ट्रपति बाइडन

0

बीएसएनके न्यूज डेस्क/अंतरराष्ट्रीय :-  आयोवा में 1600 से ज्यादा जगहों पर मतदान हुआ, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप को विजेता घोषित किया गया। ट्रंप की जीत ने 2024 के रिपब्लिकन नामांकन के लिए सबसे आगे के खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर दिया है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की पहली रेस जीत गए हैं। इस जीत ने उन अनुमानों को और मजबूत कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि मौजूदा राष्ट्रपति को एक बार फिर ट्रंप की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति को दूसरे पक्ष का फ्रंट रनर बताया। उन्होंने कहा कि इस साल होने वाला चुनाव ‘आप और मैं’ बनाम ‘कट्टर एमएजीए रिपब्लिकन’ होगा।

बता दें, ‘अमेरिका को फिर से महान बनाओ’ यानी एमएजीए अभियान एक राजनीतिक नारा है, जिसे ट्रंप ने 2016 में अपने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान लोकप्रिय बनाया। अब आयोवा में मिली जीत के बाद ट्रंप ने 2024 के रिपब्लिकन नामांकन के लिए सबसे आगे के खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर दिया है।

बाइडन ने कहा कि ऐसा लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अभी-अभी आयोवा जीता है। साफ है कि वह सामने वाले पक्ष में सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं। लेकिन एक बात है कि यह चुनाव हमेशा से ‘आप और मैं’ बनाम कट्टर एमएजीए रिपब्लिकन’ होने वाला है। यह कल भी सच था और आने वाले समय में भी सच होगा।

दरअसल 15 जनवरी को आयोवा प्रांत में रिपब्लिकन पार्टी की पहली कॉकस का आयोजन किया गया। इस कॉकस के नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है। इसी जीत के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन की यह टिप्पणी सामने आई है।

1600 से ज्यादा जगहों पर मतदान हुआ
आयोवा में 1600 से ज्यादा जगहों पर मतदान हुआ, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप को विजेता घोषित किया गया। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि डोनाल्ड ट्रंप का करीबी प्रतिद्वंदी कौन है। दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली या फ्लोरिडा के गवर्नर रोन देसांतिस के दूसरे स्थान पर होने का अनुमान जताया जा रहा है। आयोवा के बाद न्यू हैंपशायर, नेवादा और दक्षिण कैरोलिना में भी कॉकस का आयोजन किया जाएगा। हालांकि पहली कॉकस होने की वजह से आयोवा पर सभी की निगाहें थी, क्योंकि यहां से मिली जीत आगे की चुनौतियों के लिए उत्साह बढ़ाएगी। साथ ही इस जीत से यह भी साफ हो गया है कि रिपब्लिकन पार्टी के मतदाता अभी भी मजबूती से ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं।

क्या है आयोवा कॉकस
अमेरिका में दो मुख्य पार्टियां डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन हैं। दोनों पार्टियां राष्ट्रपति चुनाव से पहले देश के हर राज्य में पार्टी के उम्मीदवार के चयन के लिए पार्टी के भीतर मतदान कराती हैं। जिसे कॉकस कहा जाता है। सभी राज्यों के मतदान के बाद दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में मतदान में विजयी उम्मीदवार को पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जाता है।

रिपब्लिकन पार्टी के लिए पहली कॉकस आयोवा प्रांत में आयोजित कराई गई। इस कॉकस में लाइब्रेरी, स्कूल या खेल के मैदानों जैसी 1600 से ज्यादा जगहों पर रिपब्लकिन पार्टी के पंजीकृत समर्थक इकट्ठा हुए और उन्होंने एक गुप्त मतदान के लिए पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में से किसी एक का चयन किया। इसे ही आयोवा कॉरल कहा जा रहा है और इसमें डोनाल्ड ट्रंप ने अन्य उम्मीदवारों निक्की हेली, रोन देसांतिस और विवेक रामास्वामी की पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की है। अब अलग-अलग तारीखों पर अन्य राज्यों में भी ऐसे ही कॉकस का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद जुलाई में आधिकारिक तौर पर रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का एलान किया जाएगा।