थराली के बेनौली में अतिवृष्टि से गौशाला की दीवार टूटने से हुई तीन मवेशियों की मौत

Three cattle died due to breaking of the wall of the cowshed due to heavy rains in Benauli of Tharali
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज़ / चमोली डेस्क। पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश से जहां जनपद में सड़कें अवरूद्ध होने से लोगों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं तहसील Tharali के राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र – तलवाड़ी के ग्राम पंचायत बेनौली मे भारी बारिश से गौशाला क्षतिग्रस्त हो गईं। जिसमें तीन मवेशियों की दबकर मौत हो गई।

उप जिला अधिकारी पंकज भट्ट ने बताया ग्राम पंचायत बेनौली के जयवीर सिंह पुत्र स्व दलीप सिंह की गौशाला शनिवार देर रात को हुई अतिवृष्टि के कारण पीछे की दीवार ढह जाने और भारी मलवा आने से क्षतिग्रस्त हो गईं । जिसमें 1 भैंस, 2 बैल, एवं 1 बकरी बंधी थी। जिसमें से 2 बैल तथा 1 बकरी की मोके पर मृत्यु हो गईं व भैंस गंभीर चोट लगने से घायल हो गईं है।

राहत बचाव की टीम राजस्व उप निरीक्षक रॉबेर्ट सिद्दीकी के नेतृत्व में घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गईं है। वहीं नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य मनमोहन चतुरा ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

रिपोर्ट – प्रदीप लखेड़ा

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights