जीआईसी नारायणबगड़ में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

जीआईसी नारायणबगड़ में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । रविवार को जीआईसी नारायणबगड़ के खेल मैदान में प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों की तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन/शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू हुआ।

प्रतियोगिताओं का उद्घाटन बतौर मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला व थराली के प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर जिपंस प्रदीप बुटोला,साक्षी नेगी,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत समेत कई जनप्रतिनिधि छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे। पहले दिन की खेलकूद प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 400मीटर दौड़ में किमोली के आकाश ने प्रथम तथा जुनेर के आदित्य ने द्धितीय स्थान अर्जित किया।

जबकि बालिका वर्ग की इसी स्पर्धा में चोपता की वैष्णवी ने पहला और आगर की अर्पिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर पर बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में किमोली के आदित्य ने प्रथम और हरमनी के मयंक ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया।जबकि बालिका वर्ग की इसी दौड़ में बमियाला की मनीषा ने प्रथम तथा देवीधार किमोली की प्रिया ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया।

मार्चपास्ट में संकुल कौब ने प्रथम,हरमनी ने द्धितीय तथा असेड़-सिमली ने तृतीय स्थान अर्जित किया। खेलकूद प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में अनीता चन्द्रवाल,बलवीर गुसाईं, दिनेश नैनवाल,हरीश कण्डवाल,धर्मपाल नेगी, महिपाल मेहरा,यमुना गौड़, दर्शन गिरी,कृष्णा नैनवाल, जगमोहन सिनवाल आदि शिक्षकों ने सहयोग किया। संचालन पीएन सती तथा कुंवरसिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights