Home उत्तराखण्ड कर्णप्रयाग ग्वालदम-बैजनाथ मार्ग पर गैस सिलेंडर से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त

कर्णप्रयाग ग्वालदम-बैजनाथ मार्ग पर गैस सिलेंडर से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली । कर्णप्रयाग ग्वालदम-बैजनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार रात्रि को गैस सिलेंडर से लदा ट्रक गैस डिपो के समीप टायर फटने से सड़क पर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि पहाड़ी ढलान होने के बावजूद ट्रक पिंडर नदी में गिरने से बच गया।

बुधवार रात को रूड़की से गैस सिलेंडर लेकर आ रहा पिंडर वैली गैस एजेंसी का ट्रक गैस गोदाम पहुंचने से पहले टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।

ट्रक में 342 गेस सिलेंडर भरे हुए थे। ट्रक ड्राईवर मनीष कुमार ने बताया कि जब वह गैस गोदाम से पहले पहाड़ी ढलान उतर रहा था ,तो सामने से आ रही कार को पास देने के दौरान उनके ट्रक का पिछला और दाहिने तरफ का टायर अचानक फट गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया।

ट्रक ड्राईवर की सूचना पर नजदीक ही गैस डिपो के सभी कर्मचारी ट्रक की तरफ दौड़ पडे़ और राहत व बचाव कार्य में जुट गए।

गनीमत रही कि ट्रक पहाड़ी ढलान पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद पिंडर नदी में नही समाया वरना अप्रिय घटना घट सकती थी। फिलहाल ट्रक ड्राईवर भी सकुशल है ,और गैस एजेंसी वाले गैस सिलेंडरों को एकत्र कर रहे हैं।

इस मौके पर गैस एजेंसी संचालक सोनू धौंडियाल ,विजय भट्ट,धीरज सिंह बिष्ट,कुंवर सिंह रावत,विजयप्रकाश,शंभू आदि गैस एजेंसी कर्मी मौजूद थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक