बीएसएनके न्यूज / चमोली डेस्क। सोमवार रात्रि लगभग 22:30 बजे थाना गोपेश्वर को जिला चिकित्सालय से सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल (Avenger संख्या UK07 BT 8076) बस अड्डा ब्रह्मसैन के पास सड़क पर खड़े वाहन से टकराने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
दुर्घटना में बाइक सवार चारों युवाओं को परिजनों की सहायता से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उज्जवल (उम्र 11 वर्ष) पुत्र महिपाल निवासी ब्रह्मसैन, तथा समीर (उम्र 14 वर्ष) पुत्र कलीराम निवासी ब्रह्मसैन की मृत्यु हो गई। वहीं सागर पुत्र संदीप तथा अमन पुत्र सूर्य भारती, दोनों निवासी ब्रह्मसैन का उपचार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में चल रहा है।
सूचना प्राप्त होते ही थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचकर एम.एल.सी. जांच हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई। दोनों मृतकों के शवों को मॉर्चरी में सुरक्षित रखा गया है।


