बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। बीज बम अभियान सप्ताह कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कण्डवाल गाँव के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने जंगल में बम बीजों को फैंक कर समापन किया।
खेल-खेल में पर्यावरण संरक्षण एवं मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ रहे संघर्ष को कम करने के लिए 9 जुलाई से 16 जुलाई तक चले बीज बम अभियान सप्ताह के दौरान शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने घर से कद्दू तोरी,लौकी, संतरा माल्टा,ककड़ी,चिरालू,मक्का आदि घरेलू बीच इकट्ठे कर बीज बम बनाने शुरू किए। सप्ताह भर छात्र-छात्राओं ने बीज बम बनाने के लिए मिट्टी,गोबर व कंपोस्ट की जानकारी प्राप्त की साथ ही जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से उपजी समस्या को भी समझा।
छात्रों ने कहा कि पहले हम जंगली जानवरों को अपना दुश्मन मानते थे लेकिन बीज बम अभियान से जुड़ने के बाद उनकी भूख प्यास के बारे में समझ पाए। जंगली जानवर हमारे दुश्मन नहीं बल्कि हम उनके दुश्मन है। हमने जंगलों का अनैतिक दोहन व आग लगाकर समाप्त कर दिए हैं, जिसका खामियाजा हम आज भुगत रहे हैं। बीज बम अभियान से जुड़े शिक्षक भरत सिंह नेगी ने सप्ताह के दौरान बच्चों ने 200 बीज बम बनाए।
बच्चों में जीवों व प्रकृति संरक्षण के प्रति काफी बदलाव देखने को मिला। बच्चों ने शपथ ली की वह जिन बीजों को घर में यूं ही फेंक देते हैं अब उनको संभाल कर समय के अनुसार बीज बम बनाएंगे और उनको बंजर भूमि या जंगलों में फेंकेंगे। बीज बम कार्यक्रम को माननीय मुख्यमंत्री का भरपूर समर्थन मिल रहा है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य जसपाल चंद्र बैशाली, हरेंद्र सिंह नेगी, बृजमोहन मैठाणी,बीएस बुटोला आदि शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक
