कैरियर एवं गाइडेंस कार्यक्रम के तहत राइका आलकोट में छात्राओं और अभिभावकों के लिए जागरुकता गोष्ठी का हुआ आयोजन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। कैरियर एवं गाइडेंस कार्यक्रम के तहत राइका आलकोट में छात्राओं और अभिभावकों के लिए जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

शनिवार को प्रधानाचार्य रमेश देवराडी तथा पीटीए अध्यक्ष विनोद जोशी की अध्यक्षता में राइका आलकोट में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को कैरियर एवं गाइडेंस पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।

कैरियर और गाइडेंस पर बोलते हुए प्रधानाचार्य रमेश देवराडी ने कहा कि छात्राओं को मेडिकल के लिए नीट,जेएनएम,खेल,संगीत,सेना , पुलिस आदि क्षेत्रों में सेवाएं देने के लिए अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए छोटी कक्षाओं से ही निरंतर उन विषयों की पढ़ाई और अभिभावकों का सहयोग मिलना बहुत आवश्यक होता है।

इस दौरान छात्राओं के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सभी छात्राओं को मेडल,डायरी,पैन,चार्ट पेपर,कलर सैट पुरूस्कार वितरण किए गए।

इस अवसर पर केके पांडे,आरपी नौटियाल,राजेन्द्र नेगी, प्रवीण कुमार,शैलेश कोठियाल,ऊषा बोरा,हरक सिंह, जगदीश जोशी, सतीश रावत, मनोज जोशी,एसपी भारद्वाज, गोविंद चौहान, गीता देवी,मोहन कंडारी आदि जनप्रतिनिधि और अभिभावक उपस्थित थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment