स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को पांच साल तक के शिशुओं को पोलियों की खुराक पिलाई गई।
दो बूंद हर बार,पोलियो पर जीत रहे बरकरार अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति जनपद चमोली के द्वारा पिंडर घाटी में आज पांच साल तक के शिशुओं को पोलियों की खुराक पिलाई गई।यह पोलियो का अभियान पूरे पिंडर घाटी के तीनों विकास खंडों में चलाया जा रहा है। जिसमें लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ के प्रभारी डॉ नवीन चन्द्र डिमरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड नारायणबगड़ में कुल पंजीकृत तीन हजार शिशुओं को पोलियों की खुराक पिलाने के लिए कुल 51 बूथ बनाए गए हैं।
जिनमें 104 स्वास्थ्य कर्मियों,17 सुपरबाइजर और दो सैक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। बताया कि पहले दिन सभी शिशुओं को मुख्य पोलियो बूथ पर बुलाया गया है, और जो शिशु किसी कारण वश छूट जायेंगे उन्हें घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
रविवार को स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ में निर्धारित 125 से भी अधिक नौनिहालों को पोलियों की खुराक पिलाई गई। इस अवसर पर हैल्थ सुपरवाइजर धूमा फर्स्वाण,एएनएम रुचि भट्ट,आशा कार्यकत्री लक्ष्मी देवी, राजेश्वरी देवी,बसंती देवी आदि ने शिशुओं को पोलियों की खुराक पिलाने में सहयोग किया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा
