उत्तराखंड प्रीमियर लीग 23 सितंबर से गूंजेगा राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

उत्तराखंड प्रीमियर लीग सीजन-2 के फिक्स्चर घोषित, 23 सितंबर से गूंजेगा देहरादून स्टेडियम
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / खेल डेस्क। Cricket Association of Uttarakhand (सीएयू) और आयोजक स्पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने Uttarakhand Premier League Season-2 (UPL) के महिला व पुरुष दोनों टूर्नामेंट के फिक्स्चर जारी कर दिए हैं। राज्य का यह सबसे बड़ा क्रिकेट आयोजन 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में खेला जाएगा।

इस बार सात पुरुष और चार महिला टीमें खिताब की जंग लड़ेंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत महिला प्रतियोगिता से होगी, जबकि पुरुषों का मुकाबला 27 सितंबर से शुरू होगा।

महिला प्रतियोगिता (23–26 सितंबर)

चार टीमों के बीच राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में लीग मैच होंगे। शीर्ष दो टीमें 26 सितंबर को फाइनल खेलेंगी।

उद्घाटन मैच: मसूरी थंडर्स vs पिथौरागढ़ हरिकेन्स (23 सितंबर, 3:00 PM)

महिला टूर्नामेंट का फाइनल: 26 सितंबर, 3:00 PM

पुरुष प्रतियोगिता (27 सितंबर–5 अक्टूबर)

सात टीमों के बीच कुल 21 लीग मैच, उसके बाद एलिमिनेटर और फाइनल खेला जाएगा।

उद्घाटन मैच: यूएसएन इंडियंस (गत विजेता) vs देहरादून वारियर्स (27 सितंबर, 11:00 AM)

पुरुष प्रतियोगिता का फाइनल: 5 अक्टूबर, 7:30 PM

 प्रतियोगिता प्रारूप

महिला लीग: टॉप-2 टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।

पुरुष लीग: 2nd और 3rd स्थान की टीमों के बीच एलिमिनेटर, जिसके विजेता का मुकाबला टॉप टीम से फाइनल में होगा।

सभी मैच: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में।

 क्रिकेट और संस्कृति का संगम

इस आयोजन में आकाश माधवाल, जे सुथित जैसे बड़े नाम भी हिस्सा लेंगे। कुल 30 मैचों के साथ यह लीग दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट का अनुभव देगी।

उत्तराखंड प्रीमियर लीग के बारे में

2024 में शुरू हुई यह टी20 प्रतियोगिता राज्य के उभरते क्रिकेटरों को मंच देती है, जहाँ वे भारतीय टीम व आईपीएल/डब्ल्यूपीएल खिलाड़ियों के साथ खेलकर अनुभव हासिल कर सकते हैं।

👉 अधिक जानकारी: www.uplt20.com
👉 इंस्टाग्राम: @uplt20.cau
👉 एक्स (ट्विटर): @t20_upl

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights