बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। पहाड़ी रास्तों से चलते हुए उत्तरी कड़ाकोट पट्टी के ग्रामीणों ने नंदी महाराज की मूर्ति एवं जनरेटर को कांधों पर लादकर कुशदेव महादेव मंदिर परिसर तक पहुंचाया।
शनिवार को भंगोटा और उत्तरी कड़ाकोट पट्टी के गांवों के ग्रामीण भंगोटा मोटर मार्ग से पहाड़ी विकट रास्तों से होकर कुशदेव महादेव मंदिर तक नंदी महाराज की मूर्ति और जनरेटर को कांधों पर लादकर ले जाने में सफल हुए।उत्तरी कड़ाकोट पट्टी का सुप्रसिद्ध शिव मंदिर कुशदेव महादेव के लिए यह नंदी महाराज की मूर्ति को दिल्ली प्रवासी और चोपता गांव निवासी दिनेश चंद्र सती ने दान स्वरूप भेंट किया है।
बताते चलें कि कुशदेव महादेव मंदिर में यहां लोगों की बड़ी आस्था और विश्वास है और सावन माह ही नहीं बल्कि हर दिन इस मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है।भंगोटा के ग्राम प्रधान डॉ भूपेंद्र सिंह मेहरा ने बताया कि सावन के पहले सोमवार को नंदी महाराज की मूर्ति को पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर में प्रतिष्ठापित किया जायेगा।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक