उत्तरी कडा़कोट पट्टी के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले सोनला-दसोलीखाल-भटियाणा मोटर मार्ग की खस्ताहाल दशा से ग्रामीण परेशान

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। उत्तरी कडा़कोट पट्टी के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले सोनला-दसोलीखाल-भटियाणा मोटर मार्ग की खस्ताहाल दशा को न सुधारे जाने से भुलक्वाणी, भटियाणा, सुनभी,कोट,कोथरा,कोठली, जाखपाटियूं, चिरखून,सैंज आदि गांवों के ग्रामीण खासे परेशान हैं।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सौंरियाल, पंकज नेगी,क्षेपंस भूपेंद्र सिंह नेगी,अरविंद सिंह, अजीत सिंह तथा चंद्रमोहन जोशी ने बताया कि पिछले दिनों बरसात के दौरान उक्त सडक़ मार्ग की स्थिति बहुत ही खस्ताहाल होकर रह गई है। कहा कि सुनाली से किलोमीटर 07 से लेकर किलोमीटर 12 तक सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है। यहां बामुश्किल से वाहनों का आवागमन हो पा रहा है।

चंद्रमोहन जोशी ने बताया कि 23 सितंबर लोनिवि के गौचर डिविजन में यहां के प्रतिनिधि मंडल ने लोनिवि के अधिकारियों से सड़क की दशा सुधारने की अपील की थी।

जेसीबी मशीन से सड़क पर डाली गई चिकनी मिट्टी में रपटता और धंसता हुआ वाहन।धक्का लगाकर वाहन निकालते हुए सवारियां।

जिसके बाद पिछले दिनों लोनिवि गौचर ने जेसीबी के जरिए मार्ग को व्यवस्थित करने का कुछ काम तो किया लेकिन इससे सडक़ पर वाहनों के रपटने तथा दल-दल में फंसने का खतरा बढ़ गया है।कहा कि जेसीबी से चूने वाली चिकनी मिट्टी को खोदकर सडक़ पर बिछाया गया है।

जिससे वाहन रपट रहे हैं।और इससे दुर्घटना की आशंका रहती है।उन्होंने लोनिवि गौचर से सडक़ मार्ग को अतिशीघ्र ठीक किए जाने की बात कही है।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights