बीएसएनके न्यूज डेस्क। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी के बाद सभी चोटियां बर्फ से लकदग हो गई हैं। मसूरी, धनौल्टी सहित आसपास के सभी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की चादर सी बिछ गई हैं।
राज्य में दो दिन से लगातार बारिश और बर्फबारी के बाद शनिवार को मौसम साफ रहा और मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम साफ ही रहेगा। लेकिन बर्फीली हवाओं के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड का कहर जारी है और इसके राण लोगों को घरों से बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई है और दो दर्जन से अधिक सड़कें बंद हैं, जिसके कारण 50 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है। वहीं मौसम साफ होने के कारण पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है और इसके कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है। नैनीताल, मसूरी समेत राज्य के हिल स्टेशन में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहने के कारण तेज धूप खिली रही। लेकिन दिन भर चली सर्द हवा ने लोगों को परेशान किया। वहीं मैदानी इलाकों का भी हाल यही रहा,क्योंकि बारिश होने के कारण ठंड बढ़ गई है। वहीं पहाड़ों में बर्फबारी के कारण कई संपर्क मार्ग अभी भी बंद हैं और चमोली का देवल-लोहागंजवाण मोटर मार्ग बंद है।
जबकि टिहरी जिले में भारी बर्फबारी के कारण चंबा-मसूरी मोटर मार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा और इसके कारण वहां पर पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि धनौल्टी क्षेत्र में अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है और रुद्रप्रयाग के 30 से अधिक गांवों में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है और इन गांवों का अन्य गांवों से संपर्क कटा हुआ है।
कैलाश मानसरोवर मार्ग पर यातायात बंद
जानकारी के मुताबिक ऊखीमठ-गोपेश्वर मंडल मोटर मार्ग को आंशिक रूप से खोल दिया गया है और कुमाऊं के नैनीताल, अल्मोड़ा और रानीखेत के शहरी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फ हटाने का काम चल रहा है। नैनीताल के माल रोड समेत हल्द्वानी और बारापथर इलाकों में बर्फबारी के कारण वाहनों का जाम लगा हुआ है, जबकि अल्मोड़ा जिले के पनुवनौला-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग और शहरगेट-जैंती मार्ग को भी बंद कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ जिले के लिपुलेख, दरमा के बाद थल-मुनस्यारी मार्ग भी भारी बर्फबारी के कारण सड़क तीन दिन के लिए बंद है और कैलाश मानसरोवर मार्ग पर तीन दिन से यातायात ठप है।
पर्यटकों की लगी भीड़
राज्य में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी के बाद सभी चोटियां बर्फ से लकदग हो गई हैं। मसूरी, धनौल्टी सहित आसपास के सभी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की चादर बिछ गई हैं। वहीं शनिवार को वीकेंड पर बाहरी और स्थानीय पर्यटकों की भीड़ लगी रही और मसूरी सहित आसपास के इलाकों में भारी जाम की स्थिति बनी रही। कुछ ऐसा ही हाल नैनीताल का भी देखने को मिला। जहां कई जगह वाहनों के बर्फ में फंसने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हुई और देर रात तक पुलिस और स्थानीय प्रशासन जाम खुलवाने में जुटा रहा।