बीएसएनके न्यूज डेस्क/स्पोर्ट्स :- भारतीय टी20 टीम में फिनिशर की भूमिका में कमाल कर रहे रिंकू सिंह की रविचंद्रन अश्विन ने जमकर तारीफ की है। अश्विन ने रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वो बाएं हाथ के एमएस धोनी जैसे लगते हैं क्योंकि वो काफी शांत रहते हैं और उनकी बल्लेबाजी स्टाइल बेहद आकर्षक है। रिंकू सिंह ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी बैटिंग से खूब प्रभावित किया था।
भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें ‘बाएं हाथ के धोनी’ जैसा करार दिया। रिंकू सिंह ने हाल ही में बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 69* रन की उम्दा पारी खेली थी।
अश्विन ने स्पष्ट किया कि धोनी और रिंकू के बीच कोई तुलना नहीं है, लेकिन बाएं हाथ के युवा बैटर ने अपनी शांत सोच से काफी प्रभावित किया, जिसके लिए एमएस धोनी जाने जाते थे। याद दिला दें कि रिंकू सिंह को आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टी20 टीम में जगह मिली और तत्काल प्रभाव से उन्हें फिनिशर की भूमिका मिली।
टीम के लिए बोनस
बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ 2023 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह ने 89 की औसत और 176.23 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जमाए। रिंकू सिंह ने जीकबरहा में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 39 गेंदों में 68* रन की पारी खेली और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ 69* रन बनाए।