बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़ चमोली। बैशाखी के पर्व से पिंडरघाटी के गांवों व कस्बों मे होने वाले मेलों का पंती व कुलसारी से आगाज हो गया है।इसके साथ ही बैशाखी का पर्व हर तरफ उमंग व उल्लास से मनाया गया।
बुधवार को नारायणबगड़ के पंती में क्षेत्र के तीन चार महादेवों की डोलियों के साथ सैकडो देवी देवताओं के निशाणों ने पंती में पिण्डर नदी के किनारे पर बैशाखी के पावन पर्व पर स्नान किया व आपस में नृत्य करते हुए मिलन किया।
बताते चलें कि इस बार पंती मेले में देवी देवताओं की भव्य व दिव्य झांकियां मेलार्थियों का आकर्षण का केंद्र रहा।पहली बार पंती बैशाखी मेला (द्यौदाण कौथीक) समिति की पहल पर सभी गांवों से आने वाले देवी देवताओं के साथ चलने वाले सभी महिला पुरूष एक विशेष निरधारित भेषभूषा में थे। इसी के साथ पहली बार पंती मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पांडाल सजा था,जिसका विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने रीबन काटकर शुभारंभ किया।
मेले के मंच पर संस्कृति विभाग की टीम बधाणी संस्था के शानदार कार्यक्रम ने शमां बाधे रखा। स्थानीय गावों से आई महिला मंगल दलों के लाजबाब कार्यक्रम भी काफी सराहे गये।कार्यक्रम मे सबसे आकर्षण वाह वाही कौब गांव के प्राथमिक विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों का गीत व नृत्य पंचनाम देवों की जय बोला रहा जिस पर मंच पर ही उनके लिए नगद पुरूस्कारों की झडी लग गई।
इस अवसर पर पंती,मींग,बैनोलीऔर कौब गांव की महिला व युवक मंगल दलों का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा। पहली बार मेले मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों आ आयोजन सफल रहा।
इस बीच सुप्रसिद्ध गढवाली फिल्म घरजवैं के हीरो बलराज नेगी,फिल्म निर्देशक,कलाकार कांता प्रसाद,मेला समिति के संयोजक हरपाल सिंह नेगी, अध्यक्ष पीडी चंदोला, एम एन चंदोला,सचिव रमेश गुसाईं,मेला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र धनेत्रा,प्रेम कु़ंवर सहित पंती के युवक व महिला दलों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मुकेश सती ने किया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक
