बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। जंगल में चारापत्ती लेने गई महिला के गहरी खाई में गिरने से बालबाल बच तो गई,लेकिन दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई।
ग्राम पंचायत कौब के भुलियाड़ा गांव की विमला देवी पत्नी विनोद कुमार (34) मंगलवार सुबह गांव के पास घटगाड़ खडौना तोक के जंगल में चारापत्ती लेने गई थी। घास काटते समय अचानक महिला का पैर चट्टान पर से फिसल गया और वह नीचे गहरी खाई में लुढकती चली गईं। इस दुर्घटना में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। गनीमत यह रही कि महिला चट्टान से गिर कर झाडियों में फंस गई जिससे महिला की जान बच गई।
महिला के जेठ प्रकाश चंद्र ने बताया कि उनकी बहू विमला देवी अकेले ही घास लेने गई थी।और चट्टान से गिरने पर उन्होंने फोन पर इसकी सूचना घर पर दी। गांव के लोग उनको 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ उपचार के लिए लाए ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.नवीन चंद्र डिमरी ने बताया कि महिला को काफी चोटे आई हैं ,तथा घुटनें के पास बडा घाव है जिसपर टांके लगाये गए हैं। कहा कि महिला के परिजनों को महिला का एक्स-रे व सिटी स्कीन कराने की सलाह भी दी गई है।घायल महिला के उपचार मे फार्मेसिस्ट जगजीत सिंह नेगी व स्टाफ नर्स अलंकृता कोहली ने सहयोग किया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक
