केंद्रीय सचिव की अध्यक्षता में हुई पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। उत्तराखंड में केंद्रीय योजना के तहत पर्यटन क्षेत्र में हो रहे कार्यों के संबंध में सचिव पर्यटन, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार अरविंद सिंह (आईएएस) ने शुक्रवार को देहरादून में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।

आईएचएम के सभागार में आयोजित बैठक में केंद्रीय सचिव, पर्यटन अ‌रविंद सिंह प्रसाद ने योजना और स्वदेश दर्शन जैसी केंद्रीय योजना के तहत हुए कार्यों की जानकारी ली।

बैठक में अपर सचिव पर्यटन सोनिका (आईएएस) और अपर निदेशक पूनम चंद ने प्रसाद योजना और स्वदेश दर्शन योजना के तहत उत्तराखंड में हुए कार्यों की जानकारी दी। कार्यों की सराहना करते हुए केंद्रीय सचिव, पर्यटन अरविंद सिंह ने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं।

बैठक में यूटीडीबी अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान और आईएचएम के प्राचार्य जगदीश खन्ना समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment