दवाओं की दुकानों पर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त प्रशासन की टीम ने किया औचक निरीक्षण

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। दवाओं की दुकानों पर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त प्रशासन की टीम ने औचक निरीक्षण कर नशीली व एक्सपायरी डेट की दवाओं की जांच की।

बुधवार को पिण्डरघाटी के नारायणबगड़ बाजार में उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व पुलिस,रैगुलर पुलिस एवं स्वास्थ्य महकमे के डाक्टरों ने दवाओं की दुकानों में औचक निरीक्षण कर दवाओं के एक्सपायरी डेट व नशीली दवाओं की स्थिति देखी। नारायणबगड़ बाजार में मौजूद सभी दस मेडिसिन की दुकानों पर आज सघन चेकिंग की गई।

नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ने बताया कि समय समय पर दवाओं की दूकानों का निरीक्षण करने की उच्चाधिकारियों की ओर से निर्देश दिए गए हैं ताकि समाज को एक्सपायरी डेट की दवाओं से होने वाले जानमाल के नुकसान से बचाया जा सके। कहा कि युवा आज नशे की तरफ लगातार बढ़ रहे हैं और निरीक्षण के दौरान ही दवा विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपनी दुकानों पर ऐसी दवाओं को कदापि न बेचें। और कहा कि सभी दवा विक्रेताओं को दुकान में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है।

दवाओं का निरीक्षण कर रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ श्रेय कुमार ने कहा कि सभी दवा विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि वे अपनी दुकानों में उपलब्ध दवाओं का स्टाक पंजिका तैयार करें जिसमें दवाओं का स्टाक, दवाओं का प्रकार,मैन्यू फैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट दर्ज कराई जानी चाहिए।कहा कि फिलहाल आज के निरीक्षण में सभी दूकानों से कुछ भी आपत्तिजनक दवाएं नहीं पाई गई है। प्रशासन की ओर से बाजार में इस तरह के औचक निरीक्षण का स्वागत करते हुए सराहना की गई है। निरीक्षण टीम में पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नेगी,राजस्व उपनिरीक्षक मनीष रावत, धीरेन्द्र नेगी, रणजीत सिंह आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment