बीएसएनके न्यूज / गोपेश्वर,चमोली डेस्क। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास पोर्टल पर भारत सरकार द्वारा पंजीकरण प्रारंभ कर दिया गया है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के लिए भारत सरकार द्वारा आवास पोर्टल पर पंजीकरण प्रारंभ कर दिया गया है।
उन्होंने जनपद के समस्त विकासखंड में निवासरत आवास हेतु पात्र व्यक्तियों को सूचित किया है कि आवास हेतु पात्र लाभार्थी अपने क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सर्वेकर्ता से अपने आवास का पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि जनपद में कोई भी पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास हेतु पंजीकरण से वंचित न रहे।
मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार और परियोजना निदेशक आनंद सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे कार्य वर्तमान में शुरू किया जा चुका है।
रिपोर्ट — सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक
