मंगलायतन विश्वविद्यालय के 35 छात्र-छात्राओं को मिला रोजगार

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। मंगलायतन विश्वविद्यालय के एमबीए, बी फार्मा, डी फार्मा के 35 छात्र-छात्राओं को देश की प्रतिष्ठित कंपनी में रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ। पिछले दिनों मुंबई से आई देश की प्रतिष्ठित कंपनी राजस्थान आयुषधालय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एचआर ने विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार किया था।

मंविवि के ट्रेनिंग प्लेसमेंट विभाग के अधिकारी लव मित्तल ने बताया कि एमबीए, बी फार्मा, डी फार्मा के अंतिम वर्ष में अध्यनरत 35 विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ है। कुलपति प्रो. केबीएसएम कृष्णा ने प्लेसमेंट पाने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन और धैर्यता को लक्ष्य मानकर सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है।

कुलसचिव ब्रिगेडियर्स समरवीर सिंह ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि जीवन में प्रगति करते रहना चाहिए। परीक्षा नियंत्रक अधिकारी डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि जीवन मे आने वाली कठिनाईओं का सामना निडरता के साथ करें। जाॅब प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विवि के अधिकारीयों व शिक्षकों ने बधाई दी। इस मौके पर स्कूल ऑफ फार्मेसी के योगेंद्र ठेनुआ,योगेश कुमार,उमंग वार्ष्णेय, सुजाता,अर्पित, निशा आदि थे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights