काले गैंग का ,फरार चूहा गिरफ्तार

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / रिखणीखाल डेस्क। 15 दिसम्बर को अमित शाह पुत्र स्वo सतेन्द्र कुमार निवासी गुठेता, देवियोखाल, ने थाना रिखणीखाल रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि आज की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी दुकान पूजा ज्वैलर्स से चांदी के पायल, चांदी के ग्लास, चांदी के कटोरे व कुछ पुरानी चांदी चोरी कर लिये हैं।

सूचना के आधार पर थाना रिखणीखाल में मुoअoसo 14/2021, धारा-457/380/411 भा.द.वि बनाम मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रभारी सीआईयू. मौo अकरम, थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक रीना वर्मा मय पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा अथक प्रयासो से 25 दिसम्बर को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्तों , सोनू रावत ,गोपाल उर्फ काले , साहिल उर्फ नानू को चोरी किये गये माल के साथ ढाबखाल के पास से गिरफ्तार किया गया था फरार चल रहे रामसेवक उर्फ चूहा जो पूर्व में गिरफ्तारी के डर से विहार भाग गया था।

जिसकी गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना की गयी। मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे रामसेवक उर्फ चूहा पुत्र स्वo दिनेश निवासी ठीकर नo- 16, गीता कॉलोनी पूर्वी दिल्ली को शमशान घाट, रेन बसेरा गीता कॉलोनी दिल्ली से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जो कि गैंग बनाकर चोरी की संगीन घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा सुशील कुमार सीआईयू , मोहकम सिंह, हरीश सीआईयू शामिल रहे।

रिपोर्ट-वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights