दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर लगा सामान हो गया चोरी, उद्घाटन से पहले ही डिवाइडर बैरियर गायब

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर लगा सामान हो गया चोरी, उद्घाटन से पहले ही डिवाइडर बैरियर गायब
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के ट्रायल रन शुरू होते ही नए खुले हिस्से से आयरन रॉड और डिवाइडर बैरियर चोरी हो गए, जिससे सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की सिविक सेंस पर आलोचना हो रही है। अधिकारियों की मानें तो चोरी दिल्ली-यूपी सेक्शन पर हुई होगी।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पूरी तरह शुरू होने का सभी को बेसब्री से इंतजार है। अभी नए खुले एक हिस्से पर ट्रायल रन शुरू ही हुआ था कि यहां चोरी हो गई। जी हां, यहां सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे के रॉड और डिवाइडर बैरियर चोरी हो गए हैं। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे भारत के सबसे बहुप्रतीक्षित इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक है।

चोरी की ये घटना यात्रियों, स्थानीय निवासियों और अधिकारियों को चौंका रही है। खासकर तब जब एक्सप्रेसवे अपने आधिकारिक उद्घाटन के बेहद करीब है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बीच के डिवाइडर पर लगे आयरन रॉड्स की जगह खाली जगहें दिखाई दे रही हैं। वीडियो में लोगों की सिविक सेंस पर सवाल उठाया गया। और कहा कि देश के विकास प्रोजेक्ट्स के प्रति जिम्मेदारी की कमी चिंताजनक है। यह वीडियो वायरल हर कहीं वायरल है और इस चोरी की भारी आलोचना भी हो रही है।

वीडियो में चोरी की सटीक लोकेशन साफ नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये दिल्ली के पास है. NHAI के एक अधिकारी के अनुसार, चोरी दिल्ली/उत्तर प्रदेश वाले हिस्से में हुई होगी। देहरादून की तरफ का सेक्शन और एलीवेटेड कॉरिडोर में अभी बैरियर लगे ही नहीं हैं, इसलिए वहां से चोरी की संभावना नहीं है।

दिल्लीदेहरादून सफर अब सिर्फ 3 घंटे का

एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर सिर्फ 3 घंटे रह जाएगा। इससे रोजाना यात्रा करने वालों, टूरिस्ट्स और बिजनेस ट्रैवलर्स में उत्साह है। लेकिन चोरी और वैंडलिज़्म जैसी घटनाएं प्रोजेक्ट की सुरक्षा और टिकाऊपन पर सवाल खड़े कर रही हैं।

पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं

ये कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी निर्माण साइट्स से मेटल बार्स, फेंसिंग और उपकरणों की चोरी की शिकायतें मिल चुकी हैं. अधिकारियों के मुताबिक, एक्सप्रेसवे अभी ट्रायल फेज में है. पूरी सुरक्षा तैनाती तभी होगी जब इसे आधिकारिक तौर पर ट्रैफिक के लिए खोला जाएगा.

फिलहाल खुले मटीरियल और सीमित निगरानी की वजह से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। आयरन रॉड्स की चोरी गंभीर मसला है, क्योंकि यही रॉड्स लेन डिसिप्लिन बनाए रखते हैं और वाहनों को गलत दिशा में जाने से रोकते हैं।

कुछ हिस्से पहले से खुले

दिल्लीसहारनपुरदेहरादून एक्सप्रेसवे एक बड़ा हाईवे प्रोजेक्ट है जो दिल्ली, पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के बीच यात्रा को आरामदायक और कर देगा। साथ ही यात्रा का समय भी कम लगेगा। करीब 32 किमी हिस्सा लगभग तैयार है और इसे दिसंबर अंत या जनवरी की शुरुआत में खोलने की योजना है. गीता कॉलोनी, सीलमपुर और शाहदरा के पास के हिस्से पहले ही ट्रायल रन के लिए खुले हैं। बैरियर्स हटाए जा चुके हैं और गाड़ियां चल रही हैं, जिससे साफ है कि इसका उद्घाटन बहुत जल्द होने वाला है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights