ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण का हुआ समापन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण का समापन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया है।

मंगलवार को जीआईसी नारायणबगड़ के सभागार में निपुण भारत मिशन के तहत प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को दिए जा रहे एफएलएन फॉलोअप प्रशिक्षण के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अनिनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर प्रशिक्षण में संदर्भ दाता बीरेंद्र सेठवाल ने पहले दिन की प्रशिक्षण गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की तथा बीआरसी दर्शन गिरी ने एफएलएन मॉड्यूल की रूपरेखा की बारे में विस्तार से जानकारी दी। बीईओ अनिनाथ ने इस दौरान एनसीएफ,एफएलएन तथा निपुण भारत के लिए शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा की जा रही तैयारियों एवं योजनाओं पर उनसे चर्चा की।

उन्होंने कहा कि पठन-पाठन को रुचिकर बनाने के लिए शिक्षकों को चार्ट व मॉडल का बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए। प्रशिक्षण के समापन पर बीईओ अनिनाथ ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को फॉलोअप प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर संजय पुरोहित,यमुना प्रसाद गौड़, श्रीकृष्ण नैनवाल, गजपाल सिंह नेगी,राजेन्द्र सिंह कठैत,निर्मला नेगी, मुन्नी गुसाईं,नवीन किमोठी, पंकज कुमार,महावीर सिंह,आलोक रंजन,भवानी देवी,सोनी जंगपांगी,आरती भट्ट,आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment