कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा झंडा रैली निकालकर हर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को किया प्रेरित

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। नारायणबगड़ डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा झंडा रैली निकालकर देशप्रेम के नारों के साथ हर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

आजादी के अमृत महोत्सव को शानदार बनाने के लिए आजकल चारों ओर हर घर तिरंगा फहराने की जोरदार तैयारियां विभिन्न माध्यमों के प्रचार प्रसार से चल रही है। इसी परिपेक्ष्य में मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय मींग-नारायणबगड़ के छात्र छात्राओं ने कालेज परिसर से बाजार के विभिन्न हिस्सों में रैली के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को लहराते हुए जनजागरण अभियान चलाया।

इस दौरान छात्र छात्राओं ने देश प्रेम और अमर शहीदों के सम्मान में गगनभेदी नारे लगाते हुए लोगों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की। रैली से पूर्व महाविद्यालय परिसर में प्रभारी प्राचार्य डॉ हरीश चंद्र एवं प्रोफेसर डॉ बिक्रम सिंह नेगी ने देश की आजादी और राष्ट्रीय ध्वज के विषय में छात्र छात्राओं को अपने संबोधन में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉ रंजीत सिंह, रजनीश सती आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment