कर्नल व एसएसपी ने छात्रों को बताए शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के अनुभव

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / कोटद्वार। इंस्टिटयूट ऑफ़ हाॅस्पिटलिटी मैनेजमेंट एण्ड साइंसेज प्रोजेक्ट में आदर्श शिक्षा के साथ किस तरह सामाजिक सशक्तिकरण किया जाए विषय पर सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पौड़ी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे तथा विशिष्ट अतिथि कर्नल बकुल गुसांई रहे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कर्नल गुसांई ने अपने विचार व अनुभवों को सभी छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में आपको सकारात्मक भाव को लेकर बढ़ना चाहिए व समस्याओं को हल करना सीखना चाहिए। उन्होंने कहा देश व समाज सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण सेना है। कोटद्वार में प्रत्येक व्यक्ति ऐसा है जो सेना से किसी न किसी तौर पर सम्बन्ध रखता है।

मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के तौर पर एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने अपनी जीवन में आए विभिन्न चुनौतियों से लड़ने का श्रेय अपनी शिक्षा को दिया। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। शिक्षा आपको समान अवसर प्रदान करती है लेकिन जिस क्षेत्र में आप बेहतर कर सकते हैं उस कार्य को कीजिए और समाज के उसके अनुसार परिवर्तन व सशक्तिकरण का कार्य कीजिए।

आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। कार्यक्रम के पश्चात संस्थान के होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने मुख्य अतिथियों के द्वारा केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इससे पूर्व दोनो अतिथियों ने सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध संचालक बीएस नेगी,प्रशासनिक निदेशक कर्नल बीएस गुसाँई, संस्थान के एकादमी निदेशक सुनील कुमार सहित समस्त अध्यापक व छात्र उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- वीरेन्द्र रावत,स्थानीय संवाददाता

Leave a Comment

Leave a Comment