देहरादून में डेंगू पसार रहा है अपने पैर,जिला प्रशासन मुस्तैद  

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। जनपद देहरादून में लगातार डेंगू के मरीज पाये जा रहे है।  आज आज जनपद देहरादून में 35 डेंगू रोगी पाए गए जिनमें से  9 रोगी विभिन्न चिकित्सालय में एडमिट है। जिनकी स्थिति ठीक है इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में 330 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए।

सभी रोगियों के क्षेत्र में आशा वर्कर एवं नगर निगम के वर्करों के द्वारा आपसी समन्वय बनाकर प्रभावी डेंगू निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। जन सामान्य को जागरूक करने के लिए पंपलेट वितरित कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है वर्तमान में जनपद देहरादून की स्थिति सामान्य बनी हुई है।

जिलाधिकारी ने डेंगू मलेरिया अधिकारी एवं नगर निगम को डेंगू के बचाव एवं जागरूकता से संबंधित प्रचार प्रसार के साथ ही सघन अभियान चलाते हुए। फागिंग कार्य कराने के निर्देश दिए हैं निरंतर समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय में रोगियों के उपचार हेतु पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम को प्रत्येक वार्ड में निरंतर फागिंग करवाने के निर्देश दिए।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment