राशन कार्ड यूनिटों की ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से शीघ्र करायें—जिला पूर्ति अधिकारी

राशन कार्ड यूनिटों की ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से शीघ्र करायें---जिला पूर्ति अधिकारी
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज़ / चमोली डेस्क । आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग,देहरादून के आदेशानुसार तथा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेश भर में राशन कार्ड एवं यूनिटों की राइट फुल टारगेटिंग के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य रूप से कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

इसी क्रम में जनपद चमोली में भी पूर्ति विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर ई-केवाईसी कार्य संपादित किया जा रहा है,ताकि अपात्र लाभार्थियों की पहचान कर उनके राशन कार्ड निरस्त किए जा सकें एवं पात्र लाभार्थियों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो।जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पांडे ने कहा कि आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार जनहित को ध्यान में रखते हुए आमजन से अपील की जाती है कि वे अपने नजदीकी राशन डीलर,जन सेवा केंद्र अथवा संबंधित पोर्टल के माध्यम से शीघ्रातिशीघ्र अपने राशन कार्ड/यूनिटों की ई-केवाईसी पूर्ण कराएं।विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले राशन कार्डों की पात्रता की पुनः जाँच की जाएगी।

जिला पूर्ति अधिकारी ने जनता से अनुरोध किया कि निर्धारित समयावधि में इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को पूरा कर विभागीय कार्य में सहयोग करें,ताकि वास्तविक पात्र परिवारों तक सरकार की खाद्य सुरक्षा संबंधी योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से पहुंच सके।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights