उद्यान विभाग चमोली का प्रयास लीलियम पुष्प की खेती से जनपद को मिलेगी नई पहचान

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / चमोली। जनपद चमोली में फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग द्वारा वर्तमान में लीलियम की खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि जनपद के 20 किसानों के 1200 वर्ग मीटर में पॉली हाउस के अंतर्गत लगभग 25 हज़ार लीलियम बल्बों का रोपण कार्य किया जा रहा है।

ग़ौरतलब है कि लीलियम ठंडी आबोहवा का बेहद खुबसूरत फूल है। टयूलिप के बाद लीलियम ही ऐसा फूल है, जिसकी खासी मांग है। मैदानी क्षेत्रों में मई व जून के महीने में उक्त फूलों की माँग ज्यादा और उत्पादन कम होने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों पर उगाए जाने वाले लीलियम पुष्पों का उचित दाम मिल जाता है।

ऐसे में पहाड़ों पर उगाए जाने वाले लीलियम पुष्प उत्पादन से किसान भाई अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा पॉली हाउस के इतर खुले में फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए ग्लेडियोलस बल्ब का रोपण कार्य भी किया जा रहा है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment