पूर्व सैनिक संगठन नारायणबगड़ ने क्षेत्रीय विधायक को अपना चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। पूर्व सैनिक संगठन नारायणबगड़ ने क्षेत्रीय विधायक के सम्मान में एक समारोह आयोजित कर उन्हें स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी चार सूत्रीय मांग पत्र भी विधायक को सौंपा।

बुधवार को ब्लॉक सभागार में पूर्व सैनिक संगठन नारायणबगड़ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में थराली के विधायक भूपालराम टम्टा के सम्मान समारोह के लिए आयोजित समारोह में सैकड़ों पूर्व सैनिकों और वीर सैनानियों की वीरांगनाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक भूपाल राम टम्टा, विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,दयाल सिंह तड़ाकी आदि अतिथियों ने सबसे पहले मां भारती एवं वीसी दरबान सिंह नेगी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए शहीद हुए वीर सैनानियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके उपरांत पूर्व सैनिक संगठन ने श्रेत्रीय विधायक को शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसी दौरान संगठन ने अपनी चार सूत्रीय मांग पत्र विधायक को सौंपा। जिसमें नारायणबगड़ में पूर्व सैनिक मिलन केंद्र, तहसील थराली में सैनिक विश्राम गृह, नारायणबगड़ में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना तथा पिंडर घाटी में ईसीएचएस की शाखा खोलने का अनुरोध किया गया है।

इन चारों मांगों के सापेक्ष विधायक ने मिलन केंद्र के लिए तुरंत हामी भरते हुए कहा कि आप जमीन उपलब्ध करवाएं, इस पर आठ लाख रुपए अपनी निधि से अवमुक्त कराने का उन्होंने बात कही और इसी के साथ ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने भी इसी मिलन केंद्र के लिए अपनी निधि से दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है, जिस पर पूर्व सैनिक संगठन ने दोनों जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद किया।

समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि एसबीआई के स्थानीय शाखा प्रबंधक राजेश नेगी ने सभी क्षेत्रों के पेंशनरों के लिए पूर्व में आती रही तमाम समस्याओं को सरल हो जाने की बहुत सी जानकारियां दी।और कहा कि अब नारायणबगड़ में एसबीआई के किसी भी उपभोक्ताओं को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है सबका काम बहुत ही सरलता से अब बैंक में संचालित हो रहा है।

गौरतलब है कि नारायणबगड़ एसबीआई शाखा कुछ महीने पहले तक उपभोक्ताओं के लिए वर्षों से मुसीबत का सबब बना हुआ था लेकिन नये और युवा शाखा प्रबंधक की नियुक्ति के बाद इस बैंक की कार्यप्रणाली में सुधार हुआ है। जिससे आम उपभोक्ता को अब भटकना नहीं पड़ता है। नये शाखा प्रबंधक ने पूर्व सैनिक एवं अन्य क्षेत्रों के पेंशनरों को बैंक के द्वारा दी जानी वाली लाभकारी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

समारोह के दरमियान पूर्व सैनिकों ने मांग की कि हमने देश रक्षा में अपनी सेवाएं दी हैं और सरकार हमको पेंशन भोगि कहकर आम नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं से बंचित रखती है। उनका कहना था कि वे सेना से सेवानिवृत्त होकर अपने घर गांव में खेती किसानी करते हैं लेकिन सरकार उनको पीएम किसान पेंशन नहीं दे रही है।

यही नहीं सरकारी राशन भी वह नहीं दे रही है, पूर्व सैनिकों का कहना है कि भले ही सरकार हमसे सरकारी राशन की पूरी कीमत ले ले परंतु उनको दी जा रही मुठ्ठी भर राशन उनको मंजूर नहीं है और उनको आम नागरिकों को दिए जाने वाले लाभ का भी पात्र बनाया जाए।

इस अवसर पर संगठन के सचिव दयाल सिंह तडाकी,कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी,हीरा सिंह भंडारी,गिरीश चमोला,रामानंद भट्ट,त्रिलोक सिंह,पुष्कर सिंह,प्रेम सिंह नेगी,पीतांबर दत्त आदि सैकड़ों पूर्व सैनिक और वीर सैनानियों की वीरांगनाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment