Gopeshwar Range Kedarnath Forest Division Harela festival in Dewar Khadora Van Panchayat
खबर सुने

 

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। केदारनाथ वन प्रभाग की गोपेश्वर रेंज द्वारा देवर खड़ोरा वन पंचायत मैं हरेला उत्सव मनाया गया । इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री निशांत वर्मा , आई0एफ0एस0, निर्देशक नन्दा देवी राष्टीय पार्क, विशिष्ट अतिथि श्री आई0एस0 नेगी, आई0एफ0एस0, प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन प्रभाग, गोपेश्वर, उपस्थित थे।

इनके अलावा इस आयोजन मैं श्री जुगल किशोर चौहान वनक्षेत्राधिकारी गोपेश्वर रेंज वह गोपेश्वर रेंज का स्टाफ, महिला मंगल दल अध्यक्ष देवर खड़ोरा वह देवर खड़ोरा के ग्रामीण, महिला मंगल दल अध्यक्ष नैल कुडाव वह नैल कुडाव के ग्रामीण, पूर्व प्रधान देवर खड़ोरा, सरस्वती शिशु मन्दिर देवर खड़ोरा के अध्यापक वह स्कूल के बच्चे इस अवसर पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर सभी ने मिल के विभिन्न प्रजाति के 50 पौधों का रोपण किया । मुख्य अतिथि द्वारा सभी को संदेश दिया गया कि वनों को बचाने मैं जन सहभागिता बहुत जरूरी है वह इसके अलावा उनके द्वारा यह भी संदेश जारी किया गया कि इस वर्ष हरेला महोत्सव 15 अगस्त तक मनाया जायेगा।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

Previous articleमशहूर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने विभिन्न हस्तियों को प्रदान किए एक्सीलेंसी आईकॉनिक अवार्ड
Next articleभारी बारिश से दीवार और गौशाला टूटने पर चार मवेशी मलवे में दबे