पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन के लीग मैचों की शृंखला में लक्ष्मीनारायण क्रिकेट एसोसिएशन ने चार रनों से रोमांचक जीत दर्ज की

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / कर्णप्रयाग,चमोली। पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन के लीग मैचों की शृंखला में लक्ष्मी नारायण क्रिकेट एसोसिएशन ने कर्णशिला क्रिकेट क्लब पर चार रनों से रोमांचक जीत हासिल की।

बुधवार को गोचर क्रिकेट मैदान में चल रहे पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीसीआई से संबद्ध)के तत्वावधान में चल रहे जिला लीग टूर्नामेंट के तीसरे मैच में कर्णशिला क्रिकेट क्लब और लक्ष्मी नारायण क्रिकेट एसोसिएशन नारारणबगड के 40-40 ओवरों के मैच में सुबह लक्ष्मी नारायण क्रिकेट एसोसिएशन के कप्तान मनोहर बुटोला ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

 

पवन कठैत की दमदार बल्लेबाजी के दम पर 40 ओवर में 213 रन बनाए। दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने उतरी कर्णशिला क्रिकेट कल्ब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके तीन विकेट जल्दी जल्दी गिर गए। लेकिन उसके बाद अविलाष सेमवाल ने अपनी टीम के स्कोर को संभालने की शानदार कोशिश की परंतु वे रोहित मनोडी की अच्छी गेंद पर गच्चा खा गए और बोल्ड हो गए।

उसके बाद पुच्छले बल्लेबाजों को मनोहर और पवन ने जल्दी समेट कर 35 वें ओवर में ही कर्णशिला क्रिकेट क्लब को ऑल आउट कर मैच चार रनों से जीतकर अपने नाम किया। पवन कठैत ने 61 बनाकर गेंदबाजी में चार विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment