बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती में केवल प्रधानाध्यापक और प्रवक्ता को ही अवसर दिए जाने से निराश एलटी कैडर शिक्षकों ने नाराजगी जताई है।
राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक इकाई के अध्यक्ष मोहन प्रसाद गौड़,उपाध्यक्ष बीना गुसाईं,ब्लाक मंत्री भरतसिंह नेगी, संतोष फोनिया,भुवेंद्र बिष्ट, चंद्र सिंह रावत, प्रकाश रावत आदि ने प्रैस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सरकार ने राज्य में रिक्त चल रहे प्रधानाचार्यों के पदों पर सीधी भर्ती में एलटी कैडर शिक्षकों की उपेक्षा और अनदेखी की है, जिसका राजकीय शिक्षक संघ पुरजोर विरोध करता है।
उनका कहना है कि हेडमास्टर का पद एलटी और प्रवक्ता का संयुक्त पद हैं जिस पर 55 प्रतिशत व 45 प्रतिशत के अनुपालन में एलटी और प्रवक्ता का चयन किया जाता रहा है लेकिन इस बार प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर सिर्फ हेडमास्टर और प्रवक्ता को ही प्राथमिकता दी गई है। जो कि सरासर ग़लत है और बिल्कुल भी न्यायोचित नहीं है।
उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए अन्यथा एलटी कैडर के शिक्षकों को हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी जिससे कि योग्यता धारी प्रत्येक एलटी कैडर के शिक्षकों को प्रधानाचार्य के पदों पर हो रही भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सके।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक
