ग्राम बमोथ में महिला समूहों की सदस्य ले रही है सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रशिक्षण

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / चमोली डेस्क । जनपद चमोली की विकासखंड पोखरी के तहत ग्राम पंचायत बमोथ में महिला समूहों की सदस्य सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम के विभिन्न उत्पादों को बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण में 34 सदस्य प्रतिभाग कर रही है।

एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गोपेश्वर चमोली से सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर मुन्नी पंवार ने कहा कि सात दिवसीय इस प्रशिक्षण में महिला समूहों की 34 सदस्य प्रतिभाग कर रही है। सोमवार को इस प्रशिक्षण का चौथा दिन है। आज भी महिलाओं ने रूचि पूर्वक भाग लेकर हर्बल कलर बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। देहरादून से आई मास्टर ट्रेनर आशा नेगी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए गाय के गोबर से दीये बनाने, हवन सामग्री (कफ), हर्बल कलर आदि प्रोजेक्ट को बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सक्रिय महिला हेमा चमोली व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग दे रही है।

उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रशिक्षण जनपद चमोली की विकासखंड पोखरी के तहत ग्राम पंचायत बमोथ में महिला समूहों की सदस्य सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम के विभिन्न उत्पादों को बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गोपेश्वर चमोली से सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर मुन्नी पंवार ने कहा कि सात दिवसीय इस प्रशिक्षण में महिला समूहों की 34 सदस्य प्रतिभाग कर रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ ही महिलाओं को ग्राम संगठन की बैठकों की विस्तृत जानकारी के साथ योगासन व सांस्कृतिक गीत भजन आदि भी कराऐ जा रहे हैं।

कार्यक्रम समन्वयक मुन्नी पंवार ने कहा कि प्रशिक्षण के चौथे दिन आज सोमवार को भी महिलाओं ने रूचि पूर्वक भाग लेकर हर्बल कलर बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। देहरादून से आई मास्टर ट्रेनर आशा नेगी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए गाय के गोबर से दीये बनाने, हवन सामग्री (कफ), हर्बल कलर आदि प्रोजेक्ट को बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सक्रिय महिला हेमा चमोली व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग दे रही है।

रिपोर्ट – ललिता प्रसाद लखेड़ा

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights