Home उत्तराखण्ड उड़ीसा के ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताकर...

उड़ीसा के ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताकर मोरारीबापू ने भेजी 50 लाख रूपये की सहायता राशि

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। उड़ीसा के बालासोर में एक भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई है इस साल की ये सबसे भीषण रेल दुर्घटना मानी जाएगी। उड़ीसा के ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताकर मोरारीबापू ने भेजी 50 लाख रूपये की सहायता राशि ।

इस दुर्घटना में प्राप्त खबरों के अनुसार 280 से ज्यादा लोगों ने अपने प्राण गवाएं हैं एवं 900 से ज्यादा लोग हताहत भी हुए हैं। पूज्य मुरारी बापू इन दिनों अपनी रामकथा को लेकर कोलकाता में है । आज जब उन्हें ये समाचार प्राप्त हुए थे तो उन्होंने सभी मृतक लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए 50 लाख रुपए की सहायता राशि अर्पित की हैं ।

रामकथा के विदेश स्थित श्रोता द्वारा यह सहायता राशि पहुंचाई जाएगी । पूज्य मुरारी बापू ने सभी मृतकों के निर्वाण के लिए श्री हनुमान जी के चरणों में प्रार्थना की है ।

इस दुर्घटना में जो घायल हुए हैं वो जल्द से जल्द पुनः अपना स्वास्थ्य प्राप्त करें ऐसी शुभकामना भी व्यक्त की है । जो लोग इस घटना में मारे गए हैं उनके परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रेषित की है ।