संवाद जन सरोकारों का....

अकेशिया पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन

अकेशिया पब्लिक स्कूल में हेड बॉय पीयूष बेनीवाल, हेड गर्ल सपना पवार, स्पोर्टस कैप्टन वैदही गुसांई व अंश रावत को चुना गया

खबर सुने

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। अकेशिया पब्लिक स्कूल नत्थनपुर में शुक्रवार को अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony) का आयोजन किया गया, समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया, कार्यक्रम का शिलान्यास गणेश वन्दना से किया गया। जिसकी प्रस्तुति अध्यापक अभिषेक कश्यप द्वारा की गयी, तत्पश्चात अध्यापिका प्रिया द्वारा सरस्वती वन्दना पर एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत की गयी।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर हेड बॉय पीयूष बेनीवाल, हेड गर्ल सपना पवार, स्पोर्टस कैप्टन वैदही गुसांई व अंश रावत तथा चारों सदनों के कैप्टन नियुक्त किए गए।

इस अवसर पर नवर्निवाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्टा के साथ पालन करेगें। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक मनमीत सिंह ढिल्लन, प्रधानाचार्या पूजा मारिया, उप प्रधानाचार्या ममता रावत, समीर थापा ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें अपने दायित्वों का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस तरह प्राचार्या महोदया के भाषण एवं राष्ट्रगान के साथ यह समारोह समपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: