बीएसएनके न्यूज डेस्क/ मनोरंजन :- अभिनेत्री रवीना टंडन अपने बेबाक और खुशमिजाज अंदाज के लिए मशहूर हैं। जब भी मीडिया से वे रूबरू होतीं हैं, दिल खोलकर बातें करती हैं। हाल के दिनों में मीडिया से बातें करते हुए, रवीना 90 के दशक को याद करती नजर आई थीं।
90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा रवीना टंडन इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। जल्द ही रवीना वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में नजर आएंगी। इस सीरीज में वे एक बेहद ताकतकवर महिला का किरदार निभाती दिखाई देंगी। पिछले दिनों रवीना ने अपनी आने वाली सीरीज के अलावा 90 के दशक के बारे में भी मीडिया खुलकर बातें कीं।
90 के दशक को किया याद
अभिनेत्री रवीना टंडन अपने बेबाक और खुशमिजाज अंदाज के लिए मशहूर हैं। जब भी मीडिया से वे रूबरू होतीं हैं, दिल खोलकर बातें करती हैं। हाल के दिनों में मीडिया से बातें करते हुए, रवीना 90 के दशक को याद करती नजर आई थीं। रवीना बताती हैं, ‘उन दिनों न तो स्मार्टफोन हुआ करता था और न ही आज की तरह लग्जरी वैन थे। हम लोग शूटिंग खत्म करके एक साथ में बैठा करते थे। बातों और गॉस्पिस का सिलसिला चल पड़ता था। उसी दौरान हमें पता चलता था कि किसका किसके साथ अफेयर चल रहा है और कौन अपनी पत्नी से पिटाई खाकर सेट पर आ रहा है। हमलोग आपस में बैठ कर देर तक बातें किया करते थे।’
अभिनेत्री रवीना टंडन अपने बेबाक और खुशमिजाज अंदाज के लिए मशहूर हैं। जब भी मीडिया से वे रूबरू होतीं हैं, दिल खोलकर बातें करती हैं। हाल के दिनों में मीडिया से बातें करते हुए, रवीना 90 के दशक को याद करती नजर आई थीं। रवीना बताती हैं, ‘उन दिनों न तो स्मार्टफोन हुआ करता था और न ही आज की तरह लग्जरी वैन थे। हम लोग शूटिंग खत्म करके एक साथ में बैठा करते थे। बातों और गॉस्पिस का सिलसिला चल पड़ता था। उसी दौरान हमें पता चलता था कि किसका किसके साथ अफेयर चल रहा है और कौन अपनी पत्नी से पिटाई खाकर सेट पर आ रहा है। हमलोग आपस में बैठ कर देर तक बातें किया करते थे।’
उस दौर की दोस्ती आज तक निभा रहीं
रवीना आगे कहती हैं, ‘मैं आज भी शिल्पा, माधुरी, सोनाली सबसे जुड़ी हुई हूं। हम लोग हमेशा एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहते हैं। इन दिनों उतना मिलना-जुलना नहीं हो पाता है, लेकिन सोशल मीडिया और फोन के जरिए हम एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। नब्बे के दशक में हुई दोस्तियां आज भी मजबूत हैं।’
रवीना आगे कहती हैं, ‘मैं आज भी शिल्पा, माधुरी, सोनाली सबसे जुड़ी हुई हूं। हम लोग हमेशा एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहते हैं। इन दिनों उतना मिलना-जुलना नहीं हो पाता है, लेकिन सोशल मीडिया और फोन के जरिए हम एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। नब्बे के दशक में हुई दोस्तियां आज भी मजबूत हैं।’
रवीना का वर्क फ्रंट
रवीना टंडन आने वाले दिनों में सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में दिखाई देंगी। यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। रवीना टंडन इसमें इंद्राणी कोठारी का किरदार निभा रही हैं। ये सीरीज अमेरिका की ऑरिजिनल सीरीज ‘रिवेंज’ पर आधारित है। रवीना अपनी इस आने वाली वेब सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं।
रवीना टंडन आने वाले दिनों में सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में दिखाई देंगी। यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। रवीना टंडन इसमें इंद्राणी कोठारी का किरदार निभा रही हैं। ये सीरीज अमेरिका की ऑरिजिनल सीरीज ‘रिवेंज’ पर आधारित है। रवीना अपनी इस आने वाली वेब सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं।