बीएसएनके न्यूज डेस्क/ मनोरंजन :- मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद नहीं रहे। कैंसर के चलते 67 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया है। अभिनेता का पेट का कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता का निधन अपने आवास पर हुआ है। गुजरते साल में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये सबसे ज्यादा दिल दुखाने वाली खबर रही। उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अभिनेता के घर पर कई फिल्मी सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मशहूर अभिनेता रजा मुराद भी जूनियर महमूद को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर पर पहुंचे हैं।
बता दें कि जूनियर महमूद ने अंतिम दिनों में जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जताई थी। इसके बाद जितेंद्र और सचिन तुरंत जूनियर महमूद का हालचाल जानने के लिए उनसे मिलने पहुंचे थे। जूनियर महमूद ने अपनी आखिरी इच्छा बताते हुए कहा था कि लोग उन्हें मरने के बाद एक अच्छे इंसान के रूप में याद करें।