बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। पिछले नौ दिनों से सिमली पाटियूंधार में आयोजित हो रहे भव्य नवरात्र का आज पूर्णाहुति,भजन,कीर्तन व ब्रह्म भोज के साथ विधिविधान के साथ समापन हो गया है।
संजूबाबा के मां राजराजेश्वरी शेरों वाली माता के भव्य नवरात्र के आठवें दिन मुख्य अतिथि थराली विधानसभा के विधायक भूपालराम टम्टा ने मातारानी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर पाटियूंधार गांव वासियों ने नवनिर्मित मंदिर में रैन बसेरा,गांव के लिए रास्ता और गांव के ऊपर मोटर मार्ग के किनारे स्टील गार्डर लगाए जाने का मांग पत्र सौंपा और उनकी मांगों पर विधायक ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।
पिछले नौ दिनों में दलीराम व गोपाल राम, तथा जागिरी गंदाली राम व गांगी लाल के जागरों,देवी देवताओं के व्याख्यानों और ढोल-दमाऊं तथा हुड़के की विभिन्न तालों पर देवी देवताओं ने पश्वाओं पर अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।इस नवरात्र में मातारानी के भक्तों ने भण्डारों का भी जमकर आयोजन किया। प्रथम दिन थराली के प्रेम बुटोला ने दूसरे दिन जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, ग्राम प्रधान महादेवी ने, संजूबाबा ने बाकी दिनों तथा नवरात्रि के आठवें दिन गांव के 85 वर्षीय बुजुर्ग हयात सिंह मलियाल ने भण्डारा दिया तो सबने उनके दीर्घायु की कामना की।
बताते चलें कि संजूबाबा के नवरात्र में विशेष महत्व यह रहा कि उत्तराखंड के कई क्षेत्रों से देवी देवताओं ने भी यहां पहूंच कर अवतरित होकर श्रद्धालुओं को दर्शन देकर आशीर्वाद दिया। लोगों ने भी समस्त क्षेत्रवासियों की खुशहाली और समृद्धि के लिए मनोतियां मांगी। नवरात्रि के अंतिम दिन प्रातः पंडित सुरेशा नंद सती,मोहन प्रसाद शास्त्री, नंदराम सती के दिशा निर्देश में काल पंचांग पूजा,हवन व देवी स्वरूपा नौ कन्याओं की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लिया गया तथा प्रसाद एवं हरियाली का वितरण किया गया तत्पश्चात ब्रह्म भोज कराकर ब्राह्मणों को दक्षिणा देकर विदा किया गया।
इस अवसर पर चंद्र सिंह नेगी, हरेंद्र सिंह मिंगवाल,जयपाल सिंह बुटोला,राहुल नेगी,हिम्मत सिंह,पवन नेगी, गोविंद सिंह,हीरा नेगी,आशा नेगी, कुसुम देवी,हरीश बुटोला, समस्त युवक मंगल दल,महिला मंगल दल तथा संपूर्ण क्षेत्रवासियों ने सहयोग बनाए रखा।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक
