Home उत्तरप्रदेश टीएचडीसीआईएल द्वारा राईज इन उत्तर प्रदेश प्रदर्शनी, गाज़ियाबाद में स्टाल का प्रदर्शन

टीएचडीसीआईएल द्वारा राईज इन उत्तर प्रदेश प्रदर्शनी, गाज़ियाबाद में स्टाल का प्रदर्शन

बीएसएनके न्यूज डेस्क / ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा 22 से 24 नवंबर, 2022 तक गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित राईज इन उत्तर प्रदेश प्रदर्शनी भाग लिया गया। उक्त प्रदशनी में टीएचडीसीआईएल के केन्द्रीय संचार विभाग, ऋषिकेश द्वारा एक आकर्षक स्टाल प्रदर्शित किया गया ।

टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विधुत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विधुत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विधुत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here