Home उत्तराखण्ड टीएचडीसी में ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन

टीएचडीसी में ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन

बीएसएनके न्यूज डेस्क / ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विधुत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस आयोजन में वन, तकनीकी शिक्षा,भाषा एवं निर्वाचन मंत्री उत्तराखंड सरकार,सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त) टीएचडीसी द्वारा मंत्री को शॉल भेंट कर उनका अभिनन्दन किया गया। इस कार्यक्रम में वीर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (मा. सं. एवं प्रशा) भी उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता में “हम प्रो प्लानेट लोग हैं” और “परिपत्र अर्थव्यवस्था- पुनः उपयोग, कम करें और रीसायकल” विषय पर ग्रुप A में कक्षा 5, 6, 7 के बच्चों द्वारा व ग्रुप B में 8,9,10 कक्षा के बच्चों द्वारा चित्रकलाएं बनाई गई। जिनका ईवैल्यूऐशन जूरी सदस्यों द्वारा किया गया व विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विधुत उत्पादन कंपनियों में से एक है। टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000 मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विधुत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विधुत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here