पांच दिवसीय खंड स्तरीय खेल महाकुंभ का स्थानीय जीआईसी के खेल मैदान में दूसरे दिन भी रही रौनक

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़,चमोली। युवा कल्याण विभाग चमोली के तत्वावधान में आयोजित खेल महाकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, विधायक मुन्नी देवी शाह,विकास खंड अधिकारी मदनसिंह,खंड शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलियां,प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह नेगी ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहकर सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी।

खेल महाकुंभ के दूसरे दिन अंडर 17 बालिका वर्ग की कब्बडी की प्रतियोगिताओं में न्याय पंचायत नारायणबगड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः न्याय पंचायत असेड़ सिमली व न्याय पंचायत भगोती की टीमें रहे।

वहीं अंडर 21 बालिका वर्ग की कब्बडी मैच में नारायणबगड़ प्रथम और असेड सिमली द्वितीय स्थान पर रहे।

बैटमिंटन की प्रतियोगिताओं में पंती की दिव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर पंती की ही अंजलि रही।सभी विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत प्रेम सिंह रावत,चंद्रमणि बरमोला,मंजीत कठैत,व्यायाम शिक्षक दुर्गा सिंह रावत, हरेंद्र सिंह,दीपक नेगी, देवेंद्र कुमार,मोहन गौड़,अमिता असवाल,अंजली पुरोहित आदि ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई।

लेखा समिति में प्रभु दयाल,हेमवंती बुटोला, त्रिलोक दानू व राकेश सिंह आदि ने जिम्मेदारी निभाई। आयोजन का संचालन युवा कल्याण विभाग के ब्लाक कमांडर रामानंद भट्ट और चिंतामणि देवराडी ने किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment