Home उत्तराखण्ड सिलोडी और चिड़िंगा गांव के बीच जंगल में दो दिनों से धुआं...

सिलोडी और चिड़िंगा गांव के बीच जंगल में दो दिनों से धुआं निकलने की घटना से लोगों में मचा हड़कंप

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क। प्रखंड के सिलोडी और चिड़िंगा गांव के बीच जंगल में पिछले दो दिनों से जमीन के अंदर से धुआं निकलने की अजीब घटना के सामने आने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ था।

जिसकी सूचना पर बुधवार को तहसील प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से जिस स्थान से धुआं निकल रहा था, उस जमीन की खुदाई की। खुदाई के बाद पता चला कि उस जगह पर जमीन में चीड़ का पुराना पेड़ मलबे में दबा हुआ था और कुछ समय पहले जंगल में लगी आग से पेड़ जमीन के नीचे ही सुलग रहा था ।

दरअसल सिलोडी मोटर मार्ग पर सड़क के किनारे दो – तीन दिन से जमीन से लगातार निकल रहे धुएं को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में थे। बुधवार को उन्होंने इसकी सूचना ब्लाक प्रमुख और प्रशासन को दी। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर खुदाई करने के बाद सभी लोगों के संशय और दहशत को दूर किया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, राजस्व उपनिरीक्षक जगदीश औलिया, पुलिस कांस्टेबल दीपक नेगी, ग्राम प्रधान सरस्वती देवी,एसपाल सिंह,कुंवर सिंह, रणजीत सिंह सहित ग्रामीणों की बड़ी संख्या मोके पर रहे।

रिपोर्ट-सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीया सम्पादक