संवाद जन सरोकारों का....

ऊर्जा कप 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता में यूपीसीएल की टीम फाइनल में,अब होगा उत्तराखंड पुलिस से मुकाबला

खबर सुने

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। ऊर्जा कप 2023 विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आर्यन क्षेत्री क्रिकेट अकादमी में आज के सेमीफाइनल मैच में यूपीसीएल की टीम ने विश्व बैंक की टीम को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ यूपीसीएल की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुये विश्व बैंक ने निर्धारित 20 ओवरों में यूपीसीएल की टीम को 128 रनों का लक्ष्य दिया। मुकाबले का पीछा करने उतरी यूपीसीएल की टीम ने 3 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।

विश्व बैंक की ओर से अजय जोशी ने 39, कैलाश पांडे ने 37 तथा मिथुन ने 25 रनों का योगदान दिया। यूपीसीएल की ओर से कप्तान किरन सिंह ने 3 तथा अक्षय प्रताप ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपीसीएल की ओर से अक्षय प्रताप ने 43, देवेन्द्र अधिकारी ने 31 तथा शेखर पाठक ने 22 रन बनाए। विश्व बैंक की ओर से अजय जोशी ने 3 तथा विकास ने 1 विकेट लिया।

अक्षय प्रताप के गेंद तथा बल्ले से शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के मुख्य अतिथि विमल डबराल द्वारा प्लेयर आफ द मैच तथा अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए। फाइनल में रविवार को यूपीसीएल का मुकाबला दून पुलिस की टीम से होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: