Home उत्तराखण्ड ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण परिक्षेत्र में मतदान की अपील को लेकर चलाये जा...

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण परिक्षेत्र में मतदान की अपील को लेकर चलाये जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम

Various programs are being run in the summer capital Gairsain region to appeal for voting.

बीएसएनके न्यूज / चमोली डेस्क। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने एंव ईवीएम सहित वीवीपैट मशीन के प्रयोग को सही तरीके से जानने को लेकर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण परिक्षेत्र में,विभिन्न सरकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आंगनबाड़ी शिक्षिका अंजना रावत द्वारा पज्याणा में युवतियों की मेहंदी प्रतियोगिता एवं ग्रामीणों के बीच अधिक से अधिक मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।वहीं विकासखंड गैरसैंण के कर्मचारियों द्वारा प्रचार-वाहन के माध्यम से जनजागरूकता गीतों का प्रसार किए जाने के साथ ही, प्रतिकात्मक रूप से ईवीएम मशीन पर डाले गये वोट को वीवीपेट मशीन की स्क्रीन पर देखकर सत्यापित करने का कार्यक्रम जोर-शोर से चलाया जा रहा है।

इस कड़ी में गैरसैंण, पजयणा, माईथान, मेहलचौरी, कुनीगाड, रोहिडा,पंचाली, भराडीसैंण, फरकंडे,आदिबद्री नंदासैंण क्षेत्र में प्रचार वाहन के साथ ही ईवीएम मशीन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।प्रसार वाहन में विकासखंड के ग्राम विकास अधिकारी राकेश सजवाण, विनोद गौड,प्रकाश सिंह एंव ग्राम पंचायत अधिकारी वृजमोहन,अजय रावत एंव कुंवर सिंह शामिल हैं।

रिपोर्ट – प्रदीप लखेड़ा