Home Entiement अपनी बायोपिक में इस अभिनेत्री को देखना चाहती हैं जीनत अमान, करण...

अपनी बायोपिक में इस अभिनेत्री को देखना चाहती हैं जीनत अमान, करण जौहर के शो में किया खुलासा

0

बीएसएनके न्यूज डेस्क/ मनोरंजन :-  दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान हाल ही में करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ की मेहमान बनीं। इस शो में वे नीतू सिंह के साथ पहुंचीं।

फिल्म निर्देशक करण जौहर के चर्चित चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ में इस बार जीनत अमान और नीतू सिंह मेहमान बनकर आईं। करण जौहर ने अपने शो में आईं दोनों दिग्गज अदाकाराओं से उनके करियर और निजी जिंदगी से जुड़े मसलों पर दिलचस्प चर्चा की। इस दौरान जीनत अमान से उनकी बायोपिक का जिक्र छेड़ा गया और उनसे पूछा गया कि वे अपने किरदार में किस अभिनेत्री को देखना चाहेंगी?

देसी गर्ल के नाम का किया जिक्र
करण जौहर के सवाल का जवाब देते हुए जीनत अमान ने देसी गर्ल का नाम लिया। अभिनेत्री ने बताया कि वे अपने किरदार में प्रियंका चोपड़ा को देखना पसंद करेंगी। इसके अलावा करण ने पूछा कि अगर ‘सत्यम शिवम सुंदर 2’ बनती है तो आज के दौर की कौन सी अदाकारा रूपा के किरदार को बखूबी अदा करेगी? इस बार जीनत ने दीपिका पादुकोण का नाम लिया।