जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम ने दिव्यांग बालक को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / पौड़ी डेस्क। पुलिस मुख्यालय से गुमशुदाओं की तलाश के लिए 15 सितम्बर से “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया है ऑपरेशऩ स्माईल टीम द्वारा श्री सत्य साई, आश्रम, देहरादून में जाकर संस्था के कर्मचारी लेखाकार अरुण कुमार कुकरेती के साथ दिव्यांग बालक निखिल सैनी से अपनेपन का एहसास दिलाकर बातचीत की गयी तो पुलिस टीम को बालक के सही नाम पते के संबंध में जानकारी नही हो पायी।

तत्पश्चात जनपद की “ऑपरेशन स्माइल” टीम द्वारा उक्त बालक का सही नाम पता मालूम करने के लिए संस्था के सहयोग से बालक को आधार सेंटर ले जाकर बालक के फिंगर प्रिंट लिवाये गए तो बालक के आधार कार्ड से निखिल सैनी पुत्र अनिल सैनी निवासी ग्राम खुशालीपुर कलां, थाना विहारिगढ़,सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) जानकारी प्राप्त हुयी। जिसके पश्चात उप निरोक्षक (वि0श्रेणी) कृपाल सिंह द्वारा अपने मित्र ज्ञानी हरदयाल सिंह जो विहारिगढ़ के पास ही रहत है, को उनके व्हाटसअप पर बालक का फोटो और पता पता भेजकर बालक के गॉव जाकर परिजनों से बात कराने की अपील की गई।

तत्पश्चात हरदयाल सिंह बालक के गाँव गये जहां पर बालक के ताऊ ज्योतिराम से बातचीत की गयी एवं बालक का फोटो दिखाया गया। बालक की फोटो पहचान कर उनके द्वारा बताया गया कि बालक मंदबुद्धि है, जो विगत चार वर्ष से गायब था। जिसको हमने काफी तलाश किया मगर नही मिला। बालक के पिता का नाम अनिल है जिसकी कैंसर से काफी समय पहले मौत हो गयी थी। और इसकी माता ने दूसरी शादी कर ली है। बालक की दो बहनें है और छोटा भाई हमारे पास रहता है।

जनपद की ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा उक्त बालक के ताऊ एवं परिजनों को श्री सत्य साई, आश्रम, देहरादून बुलाकर बालक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। जनपद पुलिस द्वारा किये गये नेक कार्य की बालक के परिजनों एवं स्थानीय जनता द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट कर धन्यवाद किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कृपाल सिंह आरक्षी मुकेश कुमार शामिल थे।

रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment