बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क । प्रखंड के माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साह दिखाते हुए खूब सवाल-जवाब किए,और परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के गुर सीखे।
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर बीते माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक ऐप लांच किया गया था। जिसका उद्देश्य परीक्षा पे चर्चा रखा गया था।जिसमें देश के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सोमवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने भी परीक्षा पे चर्चा करते हुए सवाल जवाब किए। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नारायणबगड़ के छात्र नवनीत रतूड़ी ने कहा कि यह कार्यक्रम हमें परीक्षा के मार्गदर्शन में काफी सहायक सिद्ध हुआ है। कक्षा 12 वीं के छात्र भूपेश परिहार तथा जीआईसी रेंस चोपता की सोनम एवं पल्लवी और जीजीआईसी की श्रद्धा मिंगवाल ने बताया कि इससे हमें यह पता चला कि जीवन में किताबी ज्ञान से अधिक खुद का विकास है व जीवन में कौशल विकास से भी तरक्की की जा सकती है।
इस अवसर पर शिक्षक नरेंद्र रावत ने कहा कि इस तरह की चर्चा छात्रों में उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करती है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ गंगा सिंह नेगी ने सभी छात्र-छात्राओं को इसमें प्रतिभाग करने और सीखे हुए ज्ञान को जीवन में आत्मसात करने पर जोर दिया।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान जीजीआईसी के प्रधानाचार्य केएस भण्डारी, अजय नेगी, राकेश राणा,देवेन्द्र नेगी,दीपेंद्र पंवार, प्रियंका रावत,कलम सिंह नेगी,मिथिलेश सती,सुनील रावत,रेखा,भाष्करानंद सती, हीरा सिंह बुटोला आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक
